मोदी मरहम के कायल हुए शी जिन-पिंग, भेंट के बाद माहौल ठंडा
हैम्बर्ग। सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने शुक्रवार को जर्मनी में ब्रिक्स देशों की बैठक के दौरान गर्मजोशी से हाथ मिलाया। दोनों नेताओं की मुलाकात का असर कुछ घंटों बाद ही दिखा, जब जिन पिंग ने कहा कि ब्रिक्स देशों को अपने क्षेत्रीय मुद्दों और विवादों का शांतिपूर्ण समाधान निकालना चाहिए।
जिन पिंग का यह बयान सिक्किम में भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर जारी मतभेद को देखते हुए अहम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि हैम्बर्ग में मोदी-जिन पिंग ने कुछ मुद्दों पर संक्षिप्त बातचीत भी की।
यह भी पढ़ें : यूपी में हर रविवार को मनाया जाएगा एंटी मास्क्यूटो ड्राई-डे
एक दूसरे की प्रशंसा
चीनी राष्ट्रपति जिन पिंग ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भारत की सफलता की भी प्रशंसा की। वहीं, मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जिन पिंग की अध्यक्षता में ब्रिक्स देशों की तरक्की ने हमारे आपसी सहयोग को और गहरा किया है।
https://youtu.be/VXL2dSIfmw4?t=236