मोदी कैबिनेट का विस्तार कल, यूपी से होंगे पांच मंत्री

मोदी मंत्रिमंडलनई दिल्‍ली। अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इनमें यूपी से पांच मंत्री होंगे। राष्ट्रपति भवन को नए मोदी मंत्रिमंडल की सूची भेज दी गयी है। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी संभावित मंत्रियों को कल चाय पर बुलाया है।

मोदी मंत्रिमंडल में होंगे कई नए चेहरे

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों में पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, अजय टम्टा, कृष्णा राज, एसएस अहलूवालिया, महेंद्रनाथ पांडे, अर्जुन राम मेघवाल,पीपी चौधरी, संजीव बलियान और अनिल देसाई शामिल हैं।

वहीं, ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ भी एक राज्यमंत्री को लाने की तैयारी है।

अगले साल यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इन राज्यों को कैबिनेट फेरबदल में तवज्जो दी जा सकती है। वहीं, यूपी के राम शंकर कठेरिया को संगठन में भेजने की तैयारी चल रही है। निहाल चंद भी संगठन में जाएंगे।

मोदी के इस मंत्रिमंडल विस्तार में चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा अहमियत मिलेगी। उत्तर प्रदेश से पांच चेहरों को मंत्रिमंडल और केंद्रीय संगठन में अहम भूमिका दिए जाने पर सहमति बनी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से भी कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी अपनी टीम का पुनर्गठन करने के लिए संघ की हरी झंडी मिल गई है।

मोदी मंत्रिमंडल में याेगी के नाम पर चुप्पी

यूपी के कट्टर हिन्दू नेता योगी आदित्यनाथ को मोदी की कैबिनेट में जगह मिलती नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि अगर यूपी से योगी आदित्यनाथ को मोदी कैबिनेट में जगह न मिली तो उन्हें यूपी बीजेपी का मुख्‍यमंत्री उम्मीदवार बना दिया जाएगा। हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला आज शाम को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

LIVE TV