मोदी ने भरी हुंकार, सोच बदलने से ही खत्म होगी ‘हैवानियत’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उद्घाटन और तीन दिवसीय उत्सव में शरीक होने पहुंचे। यहां उन्होंने महिला उत्पीड़न और रेप की बढ़ती घटनाओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह के राक्षसी काम को कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसा काम करने वालों को मौत की सजा दी जाएगी।

J&K: त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 आतंकवादी ढेर

नरेंद्र मोदी

इतना ही नहीं महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने उनका सम्मान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें सीखना होगा कि महिला का सम्मान कैसे किया जाए। उनको समाज में उचित स्थान दिया जाए।

महिलाओं की सुरक्षा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, यदि वाकई में हम बेहतर समाज की आशा रखते हैं और महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं तो समाज में लोगों को अपनी बहू-बेटियों की रक्षा के लिए खुद कदम आगे बढाना होगा।

खुर्शीद के बयान से बुरी फंसी पार्टी, कहा- “कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे”

इसे सामाजिक आंदोलन बनाना होगा। तभी हम महिलाओं को समाज में वो स्थान दिला पाएंगे, जिसकी वे असल हकदार हैं। केंद्र सरकार ने ऐसी राक्षसी प्रवत्ति रखने वाले लोगों के लिए फांसी की सजा निर्धारित की है।

इस मौके पर केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम विकास के लिए चिंतित और लालायित है, इसीलिए उनके राज में पंचायतों के विकास के लिए चार गुना राशि मंजूर हुई है।

इतना ही नहीं वर्ष 2022 तक मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण होगा। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन और तीन दिवसीय आदि उत्सव के उद्घाटन समारोह में तोमर ने कहा कि 13वें वित्त आयोग ने ढाई लाख पंचायतों को 60,000 करोड़ की राशि मंजूर हुई थी, जबकि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 14वें वित्त आयोग में यह राशि बढ़कर 20,292 करोड़ की राशि मंजूर की गई।

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को लॉन्च किया। यह अभियान राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि गांधी कहते थे कि भारत की पहचान गांवों से है। हमारे पास गांधी के सपनों को साकार करने का मौका है।

उन्होंने कहा कि वह गांव के लोगों की जिंदगी बदलना चाहते हैं, जनप्रतिनिधि अच्छे काम का संकल्प लें। अच्छे काम की इच्छाशक्ति को मजबूत करना होगा। हम जनप्रतिनिधि सरकार के सेवक नहीं है, हम जनता की सेवा के लिए चुनकर आते हैं।

बता दें प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मंडला में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी सहित अन्य सुरक्षा बलों के जवान बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे और वहां से हेलीकाप्टर से मंडला के रामनगर पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत और सत्कार के लिए नर्मदा नदी के तट पर स्थित रामनगर को भव्य तरीके से सजाया गया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV