खुर्शीद के बयान से बुरी फंसी पार्टी, कहा- “कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे”

अलीगढ़। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने एक ताजा बयान से अपनी पार्टी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के एक कार्यक्रम में खुर्शीद ने कहा कि “हां कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्‍बे हैं। सलमान खुर्शीद बाबरी मस्जिद विध्‍वंस के समय मारे गए मुसलमानों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

सलमान खुर्शीद

एक तरफ मोदी लहर में कांग्रेस पार्टी अपनी साख बचाने की लड़ाई लड़ रही है तो वहीँ सलाम खुर्शीद जैसे उनके अपने ही उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेर लिया है।

दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय (एएमयू) में आयोजित एक कार्यक्रम में सलमान खुर्शीद से एक पूर्व छात्र आबिर मिंटोई ने कांग्रेस के शासन काल के दौरान मुसलमानों के साथ हुए अन्‍याय का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल के दौरान एएमयू के कानून में पहली बार बदलाव हुआ, हाशिमपुरा, मुजफ्फरनगर दंगे हुए, बाबरी मस्जिद के दरवाजे खुले, उसमें मूर्तियां रखी गईं। सब कांग्रेस के शासन काल के दौरान हुआ। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के दामन पर ये जो खून के धब्‍बे हैं उस पर उनका क्‍या कहना है। इन्‍हें कांग्रेस कैसे धुलेगी ?

यह भी पढ़ें : 58 लोगों की जान ले चुके शख्स ने बनाई मोदी के मर्डर की प्लानिंग, गिरफ्तार

इसके जवाब में सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हमारे दामन पर खून के धब्‍बे हैं। इसी वजह से आप हमसे कह रहे हैं कि अगर कोई आप पर वार करे तो उसे बढ़कर रोकना नहीं चाहिए ? तुम समझो कि ये धब्‍बे हम पर लगे हैं तुम पर ना लगे। तुम वार इन पर करोगे और धब्‍बे तुम्‍हारे ऊपर लगेंगे। हमारे इतिहास से सीखो और समझो और अपनी हालत ऐसी न करो कि 10 साल बाद यूनिवर्सिटी आओ तो तुमसे ऐसे सवाल पूछने वाला कोई न मिले।’

BJP ने चौतरफा किया घेराव

खुर्शीद के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक चैनल से बातचीत में खुर्शीद पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘भिवंडी से भागलपुर और मेरठ से मलियाना तक कांग्रेस तथा कांग्रेस के सेक्युलरिजम के सूरमाओं ने निर्दोष लोगों की हत्याओं को देखा है।

कांग्रेस के शासनकाल में 5000 दंगे हुए हैं। अब अगर ये दंगों के इतिहास पर माफी मांग रहे हैं तो यह कहा जा सकता है कि देर आए दुरुस्त आए। कांग्रेस ने दंगों की आड़ में अपनी राजनीति चमकाई है। इस शर्मनाक इतिहास पर देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। बटला एनकाउंटर पर भी कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाए थे। उन्होंने क्या कहा था देश की जनता को यह पता है। अब देखना होगा कि खुर्शीद किसकी तरफ से मांफी मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : J&K: त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

आरएसएस ने भी बोला हमला

खुर्शीद के बयान पर आरएसएस विचारक राकेश सिन्‍हा ने कहा, ‘सलमान खुर्शीद को साफतौर पर यह कहना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी वोटबैंक, तुष्‍टीकरण की राजनीति, सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ाने की राजनीति करती रही है। यदि इसे सलमान खुर्शीद इस बात को स्‍पष्‍ट रूप से नहीं कहते हैं तो मैं मानूंगा कि वह लीपापोती कर रहे हैं।’

LIVE TV