चिलचिलाती धूप में पीएम मोदी ने बरसाए किसानों पर कोड़े, खून से लाल हुई अन्नदाता की पीठ!

मोदी किसानों पर कोड़ेनई दिल्ली। जंतर मंतर पर धरना दिए किसानों का अब उग्र रूप सामने आ रहा है। केंद्र सरकार से कर्जमाफी की गुहार लगाने तमिलनाडु से दिल्ली आए इन किसानों की सभी आशाएं टूट चुकी हैं। उनकी व्याकुलता और विरोध का मिला जुला रूप तब सामने आया जब उन्होंने अपने प्रदर्शन का तरीका बदल दिया। मामले में ट्विस्ट तब आया जब प्रदर्शन कर रहे किसान पीएम से खुद को सजा देने की गुहार लगाते हैं और अचानक मोदी किसानों पर कोड़े बरसाने लगते हैं…

मोदी किसानों पर कोड़े बरसाने लगते हैं…            

जरा ठहरिए… क्या आपको लगता है कि पीएम मोदी इस तरह का अमानवीय बर्ताव कर सकते हैं। माना कि किसान मजबूर हैं और अपनी दयनीय स्थिती पर केंद्र सरकार से कर्जमाफी की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि केंद्र सरकार इस मामले में कुछ सोंच नहीं रही।

बता दें किसानों ने अपने प्रदर्शन करने का तरीका बदला है ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंच सके. किसानों ने एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनाया और फिर वहां बैठे सारे किसानों पर उससे कोड़े लगवाए।

कोड़े मार रहे शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनने के अलावा उनकी तरह के कपड़े भी पहन रखे थे।

प्रदर्शन कर रहे का कहना है, ‘हम लोगों को नजरअंदाज करके मोदी ने बता दिया कि वह हम लोगों को दिल्ली से भगाना चाहते हैं, कभी-कभी तो हमें लगता है कि इससे अच्छा तो हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए।’

नेशनल साउथ इंडियन रिवर लिंकिंग फार्मर के प्रदेश अध्यक्ष पी आय्याकन्नू ने कहा कि कोड़े की मार झेलने के लिए 25 किसान अपने आप सामने आए। लेकिन 23 किसान कोड़े की मार को ज्यादा देर झेल नहीं पाए।

तमिलनाडु के ये किसान 37 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये किसान केंद्र से अपने लोन की माफी की मांग कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि उनकी फसल कई बार आए सूखे और चक्रवात में बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने उन लोगों को मिलने वाले राहत पैकेज पर भी पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

किसानों की यह भी मांग है कि उनको अगली साल के लिए बीज खरीदने दिए जाएं और हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

किसानों में पीएम मोदी को लेकर खासी नाराजगी है। जंतर मंतर पर बैठे ये किसान अरुण जेटली, उमा भारती, राजनाथ सिंह, राधा मोहन सिंह से मिल चुके हैं। लेकिन पीएम मोदी से उनकी मुलाकात नहीं हुई है। वे लोग ‘मोदी जी, मोदी जी जंतर मंतर आओ जी’ के नारे लगाते भी देखे गए हैं।

LIVE TV