मोथूगाढ़ नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार ने शुरू की यह मुहिम, जानें खासियत…

REPORT—PUSHKAR NEGI

चमोली। मोथूगाढ नदी के अस्तित्व को बचाने और इसे पुनःसदानीरा बनाने के मुहिम शरू कर दी गई है।इसके लिए 12 रिचार्ज जोन में विभाजित कर नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मोथूगाढ नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए गैरसैंण ब्लाक सभागार मे सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए इस योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों को एक जनआंदोलन के रूप शुरू करने का आवाहन किया।

चमोली

इस कार्य हेतु उन्होंने स्थानीय लोगो के सहयोग से मोथूगाढ नदी को पुनजीर्वित करने हेतु मिशन के रूप मे कार्य करने पर जोर दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ रिचार्ज क्षेत्रों को भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा नदियां जीवनदायिनी होती है, लेकिन बदलते परिवेश मे अधिकांश नदियों का जल स्तर दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है, जो एक चिंता का बिषय है।

हापुड़ में बेख़ौफ़ दिखे बदमाश, लूट के इरादे से डॉक्टर की गला दबाकर हत्या

डीपीओ को रिचार्ज क्षेत्रों में गढ्ढे खुदाई के लिए माॅडल आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि सभी क्षेत्रों में एक समान आंगणन के आधार पर जल्द से योजना को धरातल पर उतारा जा सके।

जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को एक सप्ताह के भीतर रिजोविनेशन कार्य शुरू करने तथा 31 दिसंबर तक रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने वन, कृषि, उद्यान व सिचाई विभाग के अधिकारियों को मनरेगा से कन्र्वजेन्स करते हुए मोथूगाढ नदी को पुनर्जीवित करने के लिए मिलकर कार्य करने को कहा।

LIVE TV