Moto ला रहा अपने सबसे हिट फोन का रीमेक

मोटोरोलानई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी ने हाल में यूट्यूब पर एक वीडियो विज्ञापन जारी किया है जिसे 9 जून को होने वाले इवेंट का टीजर माना जा रहा है। इस टीजर से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी एक बार फिर से अपना फ्लिप फोन लेकर आ सकती है।

मोटोरोला स्मार्टफोन

मोटोरोला का रेजर वी 3 अपने समय का बेहद ही लोकप्रिय हैंडसेट था। जानकारी के मुताबिक पूरी दुनिया में इस फोन के 13 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई थी। हालांकि इसके सही नाम की जानकारी नहीं है। जबकि पुरानी खबरों पर गौर करें तो 9 जून को दो फोन लॉन्च होने की संभावना है।

पिछले हफ्ते ही मोटोरोला के फ्लैगशिप हैंडसेट मोटो एक्स के बजाए मोटो ज़ेड ब्रांड के तहत पेश करने की लेनोवो की योजना का खुलासा हुआ था। हो सकता है कि नए यूट्यूब विज्ञापन के जरिए कंपनी इसी ओर इशारा करना चाहती है। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मोटो के दो फ्लैगशिप हैंडसेट आएंगे। इन्हें विक्टर थिन और वर्टेक्स कोडनेनाम मिला है। नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि विक्टर थिन प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे मोटो ज़ेड के नाम से जाना जाएगा। वर्टेक्स को मोटो ज़ेड प्ले के नाम से जाना जाएगा।

इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि लेनोवो इन स्मार्टफोन को 9 जून को लेनोवो टेक वर्ल्ड शो में लांच करेगी। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो ज़ेड ऊर्फ विक्टर थिन में 5.5 का क्वाडएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3GB या 4 GB रैम, 16 MP रियर कैमरा, 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज और 2600 MAh की बैटरी होगी।

 

LIVE TV