मॉरीशस के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने की मुलाकात

मॉरीशसनई दिल्ली| प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर बताया, “गहरी मित्रता व पारस्परिक सम्मान से निर्देशित पुराने संबंध। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की।”

इससे पहले जगन्नाथ का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गणमान्य अतिथि से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें : ‘दवाइयों और एंबुलेंस की खरीद में सैकड़ों करोड़ का घोटाला’

भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जगन्नाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और सुरक्षा सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।

जगन्नाथ ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान से भी वार्ता की।

मॉरीशस को भारत समुद्री संसाधनों से संबंधित अर्थव्यवस्था के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साझीदार के तौर पर देखता है। मोदी ने 2015 में इस हिंदमहासागरीय द्वीप देश की ऐतिहासिक यात्रा की थी।

जनवरी में पद ग्रहण करने के बाद से जगन्नाथ की यह पहली विदेश यात्रा है।

LIVE TV