सीमेंट अल्ट्राटेक में हड़ताल कर रहे श्रमिकों ने किया मैहर की ओर कूच, SDM को सौंपा ज्ञापन

REPORTPARSHANT

मध्यप्रदेश।  मैहर सीमेंट अल्ट्राटेक सरलानगर में आज 17 वे दिन से हड़ताल कर रहे श्रमिको ने SDM को ज्ञापन देने के लिये सरलानागर से पैदल मार्च किया रैली के रूप में 1000 से ज्यादा श्रमिक मौजूद रहे SDM को अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।

मैहर अल्ट्राटेक

मैहर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में श्रमिक लगातार आज 17 वे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी श्रमिक आज एकत्र होकर सरलानागर से पैदल मार्च करते हुए मैहर शहर का रुख किया मैहर पहुचे हजारो मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया ।

जोधपुर में राष्ट्रपति का दो दिवसीय दौरा, संसद भवन की तर्ज पर बने हाईकोर्ट का करेंगे उद्घाटन

अपनी मांगे न माने जाने के विरुद्ध आमरण अनशन पर जाने की बात कही , और मजदूरों ने अपनी कई माँगो का ज्ञापन मैहर sdm को सौपा ज्ञात हो कि मजदूरों द्वरा epf को लेकर विगत 17 दिनों से हड़ताल पर है मजदूरों का साथ देने के लिए आज से श्रमिको के परिवार वाले हड़ताल स्थल में पहुचे और श्रमिको के साथ रैली में भी हिस्सा लिया श्रमिको ने ज्ञापन के माध्यम से आज से अमरण अनसन में बैठने की बात कही।

 

LIVE TV