मैराथान पारी के दम पर पुजारा ने, द्रविड़, गावस्कर और तेंदुलकर को पछाड़ा

मैराथान पारीनई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने भारत की पहली पारी में 202 रनों की मैराथान पारी खेल है। जिसके बाद पुजारा के हिस्से में कई रिकार्ड दर्ज हो गए है। लेकिन अपनी मैराथान पारी के दम पर पुजारा ने दिग्गज बल्लेबाज रह चुके राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को भी पछाड़ दिया है।

पुजारा ने अपने इस दोहरे शतक में 525 गेंदें खेलीं और इसी के साथ उन्होंने भारत की तरफ से सबसे लंबी पारी खेलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकार्ड द्रविड़ के नाम था। उन्होंने अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 495 गेंदों में 270 रनों का पारी खेली थी।

शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में गावस्कर और मंसूर अली खान पटौदी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। एक सत्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकार्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। उन्होंने एक सत्र में कुल आठ शतक जड़े थे। हालांकि पुजारा का यह इस सत्र में सातवां शतक था।

पुजारा का यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक है। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण, ग्रैम पॉलक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो दोहरे शतक लगाए हैं।

यह पुजारा का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11वां दोहरा शतक था। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में गावस्कर, विजय मर्चेट, विजय हजारे और द्रविड़ को पीछे छोड़ा है।

LIVE TV