मैनपुरी: किशनी के गांव गोकुलपुर असरोही में सामूहिक हत्याकांड की वारदात सामने आई। यहां शिववीर ने 5 लोगों पर फरसा से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसी हत्याकांड के दौरान नवविवाहिता सोनी पर किए गए वार हत्याकांड की बर्बरता को बयां कर रहे हैं। आरोपी छत को खून से लाल करने के बाद नीचे आंगन में आया और यहां पर लोगों की हत्या की।

गौरतलब है कि गोकुलपुर अरसारा का निवासी शिववीर यादव दोनों भाई भुल्लन और सोनू से प्यार करता था। दोनों भाइयों के द्वारा उसे सम्मान भी दिया जाता था। हालांकि सामान्य परिवारों की तरह कई बार नोकझोंक होती रहती थी। लेकिन शनिवार को पता नहीं क्या हुआ जो शिववीर में प्रतिशोध चढ़ गया। उसने दोनों भाइयों समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। नव विवाहित ने शनिवार को जब पहली बार ससुराल में कमद रखा उसी के बाद उसके साथ यह बर्बरता सामने आई। आरोपी ने सोनी के ऊपर फरसे से कुल 6 वार किए थे। चेहरे और होंठ के पास दो वार किए गए थे। इसी के साथ हाथों पर तीन वार और सिर पर एक वार किया गया था।
बताया जा रहा है कि छोटे भाई की शादी से शिववीर काफी नाखुश था। हालांकि लोग हत्याकांड के पीछे कुछ अन्य वजह भी बता रहे हैं। इस हत्याकांड के पीछे की सच्चाई क्या है इसका खुलासा तो आने वाले समय में ही हो सकेगा। लेकिन यह तय है कि कुछ दिनों से शिववीर का व्यवहार बदला हुआ था।