मैनपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी कर जलाई नये बिल कि प्रतियाँ

रिपोर्ट:-नफीस अली/मैनपुरी

प्रदेश में हो रहे महिलाओं पर जघन्य अपराधों को लेकर जनपद मैनपुरी के काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विनीता शाक्य की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और नए बिल की प्रतियां  जलाते हुए प्रदेश सरकार को जमकर कोसा महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के लेकर एक जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बिल्कुल फेल हो गया है.

पूरे प्रदेश के साथ-साथ मैनपुरी में भी महिला सुरक्षित नहीं है जिनकी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. महिलाओं के प्रति यह सरकार एक जागरूक ना हुई तो पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता आंदोलन करने पर उतारू हो जाएंगे और सड़कों पर हंगामा करने पर मजबूर हो जाएंगे.

कांग्रेस का धरना

धरना प्रदर्शन के दौरान मथुरा से आए प्रदीप कुमार पूर्व विधायक मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि देश में जहां बलात्कार की घटना रोज होती है. वहां मैनपुरी भी अछूता नहीं है उन्होंने कहा कि मैनपुरी में कोई सा भी थाना ऐसा नहीं है.

जहां महिलाओं के साथ अभद्रता न की जाती हो महिलाओं को जलाया जाता ना हो उनके साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं ना होती हो ऐसा कोई भी थाना नहीं बचा है हर जगह महिलाओं के प्रति जघन हो रहे हैं रहे हैं.

उन्होंने प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि योगी जी की सरकार मोदी जी के संरक्षण में बिल्कुल नाकाम रही है इन कांडों को रोकने में

उन्होंने 2 माह पूर्व हुए अनुष्का हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि जब हमारी नेता प्रियंका गांधी ने 27 नवंबर को जब पत्र लिखा तब योगी सरकार जाती है और तब कहीं एसपी और जिलाधिकारी को मैनपुरी से हटाया जाता है इसके बावजूद भी अभी तक यह सरकार की पुलिस नाकाम है हत्या का सही पता लगाने में.

उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के  नारे को मोदी जी का जुमला बताया इस जुमले में कोई दम नहीं है और मोदी जी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं .मोदी जी मन की बात करते हुए तो नजर आते हैं लेकिन दिल की बात नहीं करते देश के हालात बक्से बख्तर है जनता को गुमराह करने के लिए.

मोदी जी कभी एनआरसी बिल तो कभी नागरिक संशोधन बिल लाते हैं और देश को गुमराही की तरफ ले जाते हैं.

मैनपुरी में जमकर गरजे शिवपाल यादव, कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

उन्होंने एनआरसी बिल को लेकर कहां इस बिल से देश का जबरदस्त नुकसान  होने जा रहा है यह भी एक उनका मुद्दा है वोट बैंक को शुद्धीकरण करने के लिए हिंदू सिख पारसी क्रिस्चियन पाकिस्तान से बांग्लादेश से नेपाल से जो विदेश में आएंगे उन्हें तत्काल प्रभाव से नागरिकता देंगे यह वोट बैंक का हवाला नहीं है तो और क्या है.

उन्होंने एक सांसद का हवाला देते हुए कहा की एक टीवी चैनल पर दिखाया जा रहा था कि बड़े फक्र सब कहती थी कि हम हिंदुस्तानी हैं .

लेकिन यह सरकार आप भाई से भाई को लड़ाने का काम करती है और वोटों की राजनीति नागरिकता पर भी कर रही है आदमी देश की जनता के सारे रास्ते बंद कर रही है.

उन्होंने देश की आजादी को लेकर कहां की मुस्लिम भाइयों का देश की आजादी में योगदान नहीं है.

उन्होंने कहां की बीजेपी सरकार के लोग डुप्लीकेट है यह गुलामी काल काल में अंग्रेजों के मुखबिर हुआ करते थे उन्हें क्या पता है कि देश को किस तरह से आजाद कराया गया था यह तो पकी पकाई सत्ता पर बैठ गए हैं अब उसमें मीन मेक निकाल रहे हैं.

LIVE TV