मेरठ: रोहटा में हुए हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, मुस्कान बना मौत का कारण

थाना रोहटा के डालमपुर में बीती 2 जनवरी, 2021 को एक व्यक्ति की लाश एक स्कूल के पास मिली थी. शव की शिनाख्त हुई तो मालूम चला कि ये शव गाज़ियाबाद के रहने वाले शमीम नाम के व्यक्ति का है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस जुटी. आज तकरीबन 18 दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके नाम मॉन्टी, राजू यादव और संदीप है. एसपी देहात ने बताया कि हत्याकांड का जो मोटिव सामने आया, वो हैरान करने वाला है. बताया गया कि मॉन्टी और शमीम एक ट्रांसपोर्ट में काम करते थे. ट्रांसपोर्ट शमीम के चाचा का ही था. शमीम और उनके चाचा के साथ ट्रांसपोर्ट में ही डेढ़ साल पहले दस बारह हज़ार रुपयों को लेकर विवाद हुआ. शमीम के चाचा ने कहा कि वो पैसे नहीं देंगे. यही नहीं डेढ़ साल पहले शमीम और उसके चाचा ने मिलकर बाद में मॉन्टी को पीटा भी था. साथ ही जब भी मॉन्टी कहीं शमीम से मिलता था तो शमीम मुस्कुरा देता था. शमीम की यही मुस्कुराहट मॉन्टी को खाए जा रही थी.

गोली मारकर शव ईंट से कुचला

लिहाज़ा डेढ़ साल पहले हुई इस रंजीश का बदला मॉन्टी ने बीती दो जनवरी को लिया. मॉन्टी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर साज़िश रची. जिसके तहत शमीम को गोली मार दी गई. बाद में शमीम की लाश को ईंट से कुचल दिया ताकि लाश पहचान में न आए. पुलिस ने बताया कि इन तीनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड फिलहाल संज्ञान में नहीं आया है.

LIVE TV