मेरठ के परतापुर के पास मुठभेड़ में 25000 का ईनामी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

रिपोर्ट:- लोकेश टण्डन/मेरठ

मेरठ की थाना परतापुर पुलिस और बदमाशो के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इलाके की रिठानी चौकी में लाल क्वार्टर के पीछे परतापुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे.

उसी समय स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखने पर रोका गया वो रुके नहीं और तेजी से आगे बढ़ गए ।

उनका पीछा किया गया ,पीछा करने पर उन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान लेने की नियत से फायर झोंक दिया.

बदमाश गिरफ्तार

जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बची। आत्म रक्षा में की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ और दूसरा बदमाश फरार हो गया, जिसकी  पुलिस तलाश कर रही है।

घायल बदमाश से पूछताछ में उसने अपना नाम फुल्लू पुत्र मकसूद बताया , जो परतापुर थाना अंतर्गत काशी गांव का रहने वाला है । घायल बदमाश को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।

मेरठ के रद्दी गोदाम फैक्ट्री में लगी अचानक आग, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

घायल बदमाश गौकशी के पूर्व में पंजीकृत 04 अभियोगों में वांछित चल रहा है और इस पर लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

फरार बदमाश का नाम घायल बदमाश ने बबलू बताया। घायल बदमाश पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

घायल बदमाश से एक स्कूटी एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस,02 ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ।

LIVE TV