मेरठ और सहारनपुर में लगातार बढ़ रहे हैं जमाती, सभी के संक्रमित होने की आशंका…

प्रदेश में जमातियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। शहर और गांव में छिपे जमातियों के लिए खोजबीन शुरु हो जाएगी। सहारनपुर में अब तक 282 के आस पास जमातियों की संख्या हो गई है। यह सभी काम प्रशासन की निगरानी में हुए हैं। इसी प्रकार मेरठ में भी 869 जमाती पाए गए है उन सभी को क्वारंटीन किया गया है।

282 जमाती

शामली जनपद में कोरोना संक्रमित मिले 11 जमाती के संपर्क में आने वालों की पहचान करने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहा है । जनपद में अभी तक मिले कुल 11 जमाती में झिंझाना में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस कारण यहां सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमित जमाती के संपर्क में आने वाले व अन्य लोगों के 230 सैंपल लिये जा चुके हैं।

मुजफ्फरनगर जिले में अभी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो झारखंड निवासी हैं जो पुरकाजी की मस्जिद में रुके थे जबकि एक केरल निवासी है जो नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की मस्जिद में रुका था। जनपद में झारखंड और केरल के जितने भी जमाती थे उन सभी के करीब 40 सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए आज लखनऊ भेजा गया है।

देश के युवा दे रहे हैं सरकार का पूरा साथ, ऐसे निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी

ताजनगरी में शुक्रवार को पांच और जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 91 हो गई, इनमें 48 जमाती हैं। कुल संक्रमितों में 50 फीसदी से ज्यादा जमाती हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एक एक जमाती की केस हिस्ट्री तैयार की है। कुल 200 लोग अब तक चिह्नित किए जा चुके हैं।

LIVE TV