देश के युवा दे रहे हैं सरकार का पूरा साथ, ऐसे निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी

भारत मे भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी  होती जा रही है। दिनों दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को करीब 1000 नए मामले सामने आए हैं। देश में यह महामारी 206 लोगों की जान ले चुकी है। पीएम मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैस तक लॉकडाउन कर रखा है। जिस वजह से गरीबों और दिहाड़ी मजदूरोंं के सामने खाने पीने की समस्या आ गई है।

देश के युवा दे रहे हैं सरकार का पूरा साथ

हालांकि, सरकार पूरी कोशिश कर रही है ताकि देश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशों के बाद पार्टी के कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के युवा नेता अपने साथियों के साथ प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता दीपक दीप चौरसिया लखनऊ में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

कोई भी स्थिति अनंतकाल तक नहीं चलती – जगतगुरु शंकराचार्य

लोगों को खाना देते समय सामाजिक दूरी का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि प्रदेश के दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, रोड के किनारे और पटरियों पर रहने वालों को भोजन उपलब्ध कराना है, जो रोज कमाने-खाने वाले हैं. बताते चलें कि देश में इस वक्त कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ ही गरीब लोगों की भूख भी बड़ी समस्या बना हुआ है. हालांकि, देश के उच्च वर्ग के लोगों के साथ ही आम नागरिक भी इस मुश्किल समय में मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

LIVE TV