दून-हरिद्वार के बीच चार साल में दौड़ेगी मेट्रो

मेट्रो ट्रेनदेहरादून। उत्तराखंड में दून -हरिद्वार के बीच अगले चार साल में मेट्रो ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी। इसके लिए सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के बीच विधिवत एमओयू साइन हो गया है।

बीजापुर गेस्ट हाउस में देर शाम मंगलवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में सचिव आवास आर मिनाक्षी सुंदरम व डीएमआरसी के निदेशक एसडी शर्मा ने एमओयू साइन किया।

यह भी पढ़े : लाखों मुस्लिमों को मिलेगा आरक्षण, नौकरी के लिए भी नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़!

डीएमआरसी की ओर से एक महीने के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट दी जाएगी। इस रिपोर्ट में प्रस्तावित रुट व तकनीक पर स्थिति साफ की जाएगी। चार महीने में पूरे प्रोजेक्ट का खाका तैयार कर लिया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट को राज्य की कैबिनेट से फिर पास कराया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट को तैयार होने में कम से कम चार साल का समय लगेगा।

यह भी पढ़े : कांग्रेस के आए बुरे दिन, नहीं हैं दो लाख, मांगनी पड़ रही भीख    

डीएमआरसी के निदेशक एसडी शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट की लागत 225 करोड़ रुपये प्रति किमी आएगी। इस लिहाज से 80 किमी लंबे रुट के पूरे प्रोजेक्ट की लागत 18 हजार करोड़ से अधिक जाएगी। आर मिनाक्षी सुंदरम ने बताया कि डीएमआरसी इस पूरे प्रोजेक्ट में तकनीकी सहयोग के साथ प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में भी सहयोग करेगा।

LIVE TV