मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 आसान उपाय

मृत्यु के बादअक्सर लोग मरने से पहले पुण्य कमाने के काम करते रहते हैं. तीर्थ यात्रा, गरीबों की मदद, धार्मिक काम आदि करना. फिर भी लोग संतुष्ट नहीं हो पाते. लेकिन ये सात आसान उपाय करने पर मृत्यु के बाद भी पुण्य कमा सकते हैं.

पुण्य कमाने के सात उपाय

(1) किसी को धार्मिक ग्रन्थ भेंट करें जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा ।

(2) एक व्हीलचेयर किसी अस्पताल मे दान करें जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।

(3) किसी अन्नक्षेत्र के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवा दें जब  भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको पुण्य मिलेगा

(4) किसी पब्लिक प्लेस पर वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।

(5) किसी अनाथ को शिक्षित करो, वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।

(6) अपनी औलाद को परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।

(7) सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये, किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा।

 

LIVE TV