मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके की रहने वाली एक मुस्लिम दंपत्ति ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित दंपत्ति ने अपने परिजनों और पुलिस की ज्यादतियों से परेशान होकर यह मांग उठाई है। उनका कहना है कि अगर मदद नहीं होती है तो वह अब हिंदू धर्म अपनाएंगे। दंपत्ति का कहना है उनका विश्वास मुस्लिम समाज के उन संगठनों से उठ गया है जो मुसलमानो के लिए बड़ी-बड़ी बाते करते है।
एआईएमआईएम के पूर्व जिला जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद साबिर और इनकी पत्नी समीना परवीन ने मुरादाबाद एसएसपी के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने धर्म परिवर्तन करने तक की बात अपने शिकायती पत्र में लिखी की। यही नहीं जब वह कैमरे के सामने आए तो उन्होंने फिर एक बार इस बात को दोहराया और हिन्दू धर्म मे आस्था जताई।

एआईएमआईएम के पूर्व जिला जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद और उनकी पत्नी समीना परवीन ने संयुक्त रूप से सामने आकर धर्म परिवर्तन करने की बात कही है। दंपति का आरोप है कि उन्हें रुवेद की बहन-बहनोई ने फर्जी मुकदमों में फंसा दिया है। इस साजिश में उनके पिता भी हिस्सेदार हैं। उन्हें संम्पति से अलग करने के लिए एक षडयंत्र के तहत झूठे मुकदमो में फंसाकर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि जिस मकान में वो इस समय रह रहे है उसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। हालांकि वह मदद को लेकर वो थाना पुलिस और महिला थाना पुलिस के पास जाकर थक गए है लेकिन उनका पक्ष नही सुना जा रहा है। थक हार कर जब वो मुस्लिम संगठनों और धर्म गुरुओं के पास मदद के लिए पहुँचे तो उन्हें वहां से भी कोई मदद नही मिली है , इसलिए उन्होंने अब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय को गुहार लगाई है।