मुजफ्फरनगर में अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों के साथ दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| पुलिस की मानें तो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
दरअसल आपको बता दें कि मामला मुजफ्फरनगर की कोतवाली बुढाना का है जहां पर कस्बे के होली चौक स्थित पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं|
रामपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली दूसरा घटनास्थल से फरार…
पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से एक फार्च्यून कार, एक पिस्टल, एक तमंचा व 20 जिंदा कारतूस 32 बोर और दो 315 के कारतूस बरामद किए हैं|
रामपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली दूसरा घटनास्थल से फरार…
पुलिस से पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि एक आरोपी गोल बाज निवासी माल रोड थाना सदर अंबाला हरियाणा का रहने वाला है और दूसरा बदमाश सागर निवासी खेड़ा इस्लामपुर थाना बड़ौत बागपत के रहने वाला हैं| पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिए हैं।