मुख्य सड़कों से ई-रिक्शा हटाने को लेकर उग्र हुए चालक, सड़कों पर घूम-घूमकर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ। यातायात सुचारू रुप से चलाने की कवायद मे लखनऊ एस एसपी कलानिधि नैथानी द्वारा ई-रिक्शा को मुख्य सड़कों से चलाने पर रोक का आदेश मिलते ही ई-रिक्शा संचालको ने आरटीओ ऑफिस पर ज्ञापन देकर सड़कों पर घूम -घूम कर सड़कों पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

सड़को पर प्रदर्शन कर रहे ई-रिक्शा संचालकों से जब बातचीत की गयी तो चालकों ने बताया कि ई-रिक्शा को पूर्व सरकार ने गरीबों को मुफ्त मे दिया था। जिससे वह अपने परिवार का भरणपोषण कर सकें।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नवनिर्वाचित 90 में से 68 विधायक करोड़पति

उसके बाद सरकार बदलते ही ई-रिक्शे पर परमिट के नाम पर टैक्स भी लगाया गया। जबकि आरटीओ में टैक्स जमा करने के बाद अब प्रसाशन यातायात में ई-रिक्शा को बाधा उत्पन्न करने की बात कहते हुए मुख्य सड़कों से चलाने पर रोक ला रही है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ की आवोहवा में बाधा बन रहे डीजल टैक्सी में रोक नहीं लगा रही है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नवनिर्वाचित 90 में से 68 विधायक करोड़पति

जो की लखनऊ के सभी चौराहों पर दर्जनों की तादात मे आज भी देखने को मिल रहे है। यदि प्रसाशन हमारे ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगाएगी तो हम गरीबों के परिवार पर घोर संकट आएगा। यदि यही स्थिति रहेगी तो सभी ई-रिक्शा चालक मुख्यमंत्री के आवास का घेराव कर जमकर प्रदशर्न करने को बाध्य होंगे।

LIVE TV