मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 2024 में लोक सभा चुनावों में मिलेगी ई-वोटिंग की सुविधा

2024 में होने वाले आम चुनावों के लिए भारत का मुख्य चुनाव आयोग करा सकता है ई-वोटिंग के ज़रिये चुनाव। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, “एक राष्ट्र-एक चुनाव’ कराने की इच्छा है। इसलिए चुनाव आयोग अब आइआइटी मद्रास के साथ मिलकर ब्लॉकचेन तकनीक से ई-वोटिंग के लिए व्यवस्था बना रहा है। लेकिन इसे हासिल करने के लिए कई कानूनों में संशोधन करने के साथ ही राजनीतिक इच्छाशक्ति की भी जरूरत पड़ेगी।”

शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी आइपीएस प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि एप आधारित ई-वोटिंग के जरिये नागरिकों को कहीं से भी वोट डालने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि वह चेन्नई स्थित आइआइटी-मद्रास और कई प्रख्यात विज्ञानियों के साथ मिलकर ई-वोटिंग की तकनीक पर काम कर रहे हैं। हम एक ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट कर रहे हैं। उनको पूरी उम्मीद है कि 2024 के लोकसभा चुनावों तक लोगों को ई-वोटिंग से लेकर चुनाव आयोग के कामकाज में मूलभूत बदलाव देखने को मिलेगा।

सुनील अरोड़ा ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग अब चुनाव सुधार के कदम के तौर पर वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने पर भी काम कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के लक्ष्य को साधने के संबंध में इस व्यापक बदलाव के लिए कई कानूनों में संशोधन के साथ ही राजनीतिक सहमति भी जरूरी होगी।

LIVE TV