मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं से मांगी ये मदद, दिया नया नारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को युवाओं से अपील की कि वे सशक्त भारत के निर्माण में अपना सहयोग दें ।

योगी ने ट्वीट कर कहा, ”लोकतंत्र के इस महाकुंभ के तीसरे चरण में भारी संख्या में पवित्र स्नान करें ।”

उन्होंने कहा, ”पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं से मेरी विशेष तौर पर अपील है कि एक श्रेष्ठ, सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण में अपना सहयोग अवश्य दें ।”

योगी ने कहा, ”याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान ।”

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है ।

इनमें प्रतिष्ठित मैनपुरी, फिरोजाबाद, रामपुर, पीलीभीत और बदायूं जैसी सीटें हैं ।

मैनपुरी से सपा संस्थापक—संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं तो फिरोजाबाद से उनके भतीजे अक्षय यादव का मुकाबला अपने ही चाचा शिवपाल सिंह यादव से है ।

गेहूं के खेत में लगी आग किसानों की लाखों की फसल जलकर राख !

रामपुर से सपा के आजम खां और भाजपा प्रत्याशी सिने अभिनेत्री जयाप्रदा आमने सामने हैं । पीलीभीत से वरूण गांधी भाजपा उम्मीदवार हैं तो बदायूं में सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य से है ।

LIVE TV