मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के पर्व के उपरान्त की गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर  दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषक किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने लोगों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों एवं कुम्भ में पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि अंधकार और अन्याय पर नियंत्रण पाने का प्रतीक है।

शिव योग में आध्यात्मिक चिंतन और बौद्धिक कार्य करना भी शुभ माना जाता है। यह पर्व हमें लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा प्रदान करता है। महाशिवरात्रि का पर्व सृष्टि के प्रारंभ का दिन माना जाता है।

उत्तराखंड सरकार लाई राज्य कर्मचारियों के लिए ये तोहफा, कितना बढ़ा जानने के लिए पढ़ें पूरा खबर

पूरे देश में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर तथा मां पार्वती का विशेष पूजन किया जाता है। मुख्यमंत्री ने अखाड़ों और उनसे संबंधित सभी आचार्य महामंडलेश्वरों, महंतों और संतों को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज कुंभ में सम्पन्न होने वाले प्रमुख स्नान की शुभकामनाएं भी दीं।

कहा कि समाज को सही दिशा प्रदान करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि महाशिवरात्रि स्नान पर्व को सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं।

दिल थाम कर बैठिए आज शाम 3 बजे तक आएगा रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट, यहां करें चेक

यह स्नान समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो, इसके लिए मेला प्रशासन सहित सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं उनके प्रवास आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

LIVE TV