उत्तराखंड सरकार लाई राज्य कर्मचारियों के लिए ये तोहफा, कितना बढ़ा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
राज्य कर्मचारियों का प्रदेश सरकार ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र ने डीए में बढ़ोतरी की है, जिसे मंत्रिमंडल ने राज्य कर्मचारियों को भी देने का निर्णय लिया है। 1 जनवरी 2019 से लागू बढ़ा डीए कर्मचारियों के अप्रैल के वेतन में जुड़ेगा।
बकाया तीन महीने का उनके जीपीएफ में जाएगा। मंत्रिमंडल ने टिहरी विस्थापितों को बड़ी सौगात दी है। 10 हजार विस्थापितों के पेयजल और सीवर बिलों का 70 करोड़ रुपये बकाया माफ कर दिया है।
भविष्य में भुगतान के लिए वित्त मंत्री प्रकाश पंत के अधीन समिति का गठन किया है। परिवहन निगम में 300 बसों की खरीद के साथ 366 परिचालकों की संविदा पर भर्ती को स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों में से 15 पर मुहर लगी। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि डीए बढ़ने से अब राज्य कर्मचारियों का कुल डीए 12 प्रतिशत हो गया है।
बताया कि मंत्रिमंडल ने ऊधमसिंह नगर के तीन जलाशयों हरिपुरा, तुमरिया और बोर में दो सौ मैगावाट के तीन फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने की अनुमति दी है। इससे 34 करोड़ यूनिट बिजली राज्य सरकार को मिलेगी। पीपीपी मोड में जहां फ्लोटिंग प्लांट लगेंगे वहां मछली पकड़ने के लाइसेंस जारी नहीं होंगे।