‘पर्रिकर के हाथ से जाएगा मुख्यमंत्री पद, गोवा चुनाव में मिलेगी करारी हार’

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकरमुंबई। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मुश्किलें फिर बढती हुई नजर आ रही हैं इस बार उन किसी बाहरी ने नहीं बल्कि भाजपा के ही सहयोगी दल ने निशाना साधा है। केंद्र में सत्ता पर काबिज एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अपने निशाने पर रखते हुए कहा है कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री का अपमान किया है और इस वजह से आने वाले समय में गोवा में होने वाले उपचुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

शिवसेना ने पर्रिकर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें आगामी 23 अगस्त को गोवा में होने वाले उपचुनाव की कोई परवाह नहीं है। क्योंकि ऐसा होने पर वे चुनाव हार जाएंगे और वापस केंद्र में लौट जाएंगे। गौरतलब है कि शिवसेना की पर्रिकर से यह नाराजगी उनके उस बयान को लेकर है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह गोवा में होने वाले उपचुनाव हार भी जाते हैं तो वे फिर से केंद्र में रक्षा मंत्री बन जाएंगे।

शिवसेना ने अपने मुखपत्रों ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ के संपादकीय में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर को गोवा के मुख्यमंत्री के स्थान से भी बड़ा भारतीय रक्षा मंत्री का पद दिया था लेकिन वे यहां बुरी तरह असफल हुए और इसके बाद उन्हें गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया। वहां पर भी वे कुछ खास नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें : पांच सितारा होटल के कर्मचारी ने उतारी महिला की साड़ी, CCTV में कैद हुई घटना

शिवसेना का कहना है कि पर्रिकर द्वारा दिया गया ऐसा बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने जैसा है। उन्होंने ऐसा बचकाना बयान देकर भारत के रक्षा मंत्री के पद की गरिमा को भी तार तार कर दिया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र के संपादकीय में सवाल उठाते हुए लिखा है, “क्या रक्षामंत्री का पद इतना सस्ता है और क्या पर्रिकर के बगैर अनाथ हो गया है? इस बात को देखते हुए पीएम मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए और वो भी तब जब हमारी सीमा पर पड़ोसी देशों के साथ गंभीर परिस्थितियां बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : चीनी मीडिया का भारत को ताना- जब से मोदी PM बने हैं भारत का दिमाग खराब हो गया

शिवसेना ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एक ओर चीन और पाकिस्तान जैसी चुनौतियों से निपटने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पर्रिकर अपने ऐसे बचकाने बयानों के जरिए रक्षा मंत्रालय को नीचा दिखा रहे हैं।

LIVE TV