मुख्यमंत्री का दावा मेरी गिरफ़्तारी हुई तो कांग्रेस जीतेगी 55 सीटें

मुख्यमंत्री का दावाझबरेड़ा। स्टिंग मामले में सीबीआई की ओर से समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने दावा किया कि अगर केंद्र के इशारे पर अगर सीबीआई मुझे गिरफ्तार करती है तो कांग्रेस राज्य में 55 सीट जीतेगी, यदि नहीं करती तो कांग्रेस 45 सीट जीत रही है।

मुख्यमंत्री का दावा

साढौली गांव में सर्व समाज एकता महासम्मेलन में सीएम रावत स्टिंग मामले में केंद्र सरकार पर हमलावर रहे। सीएम ने कहा कि दिल्ली के इशारे पर मेरे पीछे सीबीआई लगाई गई है। इसलिए पूछताछ का समन भेजा है। सीएम ने कहा अगर मुङो सीबीआई जेल भेजती है तो उत्तराखंड में कांग्रेस 55 सीट जीतेगी, यदि बाहर रहता हूं तो कांग्रेस 45 सीट जीत रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र गेहूं, तिलहन, दलहन विदेश से मंगा रही है। वोट भी बाहर से मंगा ले। देश के विकास की कांग्रेस ने जो नींव रखी उसे भाजपा ने एक झटके में तोड़ दिया। उन्होंने कहा, आठ नवंबर के बाद देश को लाइन में लगा दिया गया है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा हमने हर वर्ग का ध्यान रखा। कार्यक्रम आयोजक कांग्रेस नेता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दलितों का हित कांग्रेस में ही है।

LIVE TV