अखिलेश 19 को तीन जनपदों में करेंगे पांच जनसभाएं

मुख्यमंत्री अखिलेश यादवलखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उप्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 19 फरवरी को बुंदेलखंड के तीन जनपदों ललितपुर, झांसी एवं महोबा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। अखिलेश ललितपुर में एक, झांसी में तीन और महोबा में एक जनसभा करेंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, “अखिलेश यादव ललितपुर जनपद में 11:40 बजे महरौनी विधानसभा क्षेत्र के गिन्नौर बाग का मैदान में करेंगे। झांसी में अखिलेश की पहली चुनावी सभा 12:50 बजे चिरगांव में विधानसभा क्षेत्र के मंडी का मैदान, दूसरी सभा 1:55 बजे मऊरानीपुर में नदीपार मेला ग्राउंड में और तीसरी सभा विधानसभा क्षेत्र गरौठा के बालिका विद्यालय का मैदान, गुरूसराय में होगी।”

वहीं शाम चार बजे अखिलेश महोबा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सिद्ध गोपाल साहू के लिए जिला पंचायत कार्यालय के बगल में खाली मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

LIVE TV