मुकेश ने बीच सड़क पर नीता अंबानी के साथ किया था कुछ ऐसा, कि छलक गए उनके आंसू

बड़े औद्योगिक घरानों की शादियां अक्सर खर्च और भव्यता के कारण चर्चा में रहती हैं। बहुत कम शादियां ऐसी होती हैं, जो किसी अन्य विशेष कारण से चर्चा में रही हों। देश के बड़े औद्योगिक घरानों में शुमार अंबानी समूह के मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और बेटी ईशा की शादी पिछले दिनों चर्चा में रही थी। बता दें, मुकेश अंबानी की अपनी शादी साधारण ढंग से हुई। लेकिन इसमें भी खास बात यह थी कि उनका नीता को प्रपोज करने का ढंग बेहद दिलचस्प और अनोखा था।

नीता और मुकेश

मुकेश का सादापन…

दरअसल, मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को बड़े अनोखे ढंग से प्रपोज किया था। उन्होंने न तो डायमंड रिंग दी, न फूलों का गुलदस्ता और न ही टैडीबियर। जिस ढंग से उन्होंने नीता को प्रपोज किया, उससे यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि वे कितने सादा इंसान हैं।

पिता धीरूभाई ने नीता को पहले ही कर रखा था पसंद

दरअसल मुकेश अंबानी के पिता धीरूबाई अंबानी ने अपने बेटे की शादी के लिए नीता को पहले ही चुन लिया था। गुजरात में एक कार्यक्रम में उन्होंने नीता को भरतनाट्यम करते हुए देखा था। तभी से उन्होंने सोच लिया था कि वे इसी लड़की को अपनी बहू बनाएंगे। कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने नीता को अपना ऑफिस देखने के लिए बुलाया। इसी दौरान बातों-बातों ने उन्होंने नीता को अपने बड़े बेटे मुकेश से मिलने की बात कही।

यहाँ है ‘ईसा मसीह’ की कब्र, गुड फ्राइडे को अपनी कब्र के पास देते हैं दिखाई

इस अनोखे ढंग से किया प्रपोज

उसके बाद पिता के माध्यम से मुकेश अंबानी और नीता की मुलाकात हुई। बताते हैं, कुछ मुलाकातों के बाद मुकेश अंबानी ने नीता को अनोखे अंदाज में प्रपोज कर दिया। हुआ यूं कि एक दिन दोनों मुंबई की सड़क पर कार से कहीं जा रहे थे। तभी रेड लाइट पर कार रुकी। इसी दौरान मुकेश अंबानी ने नीता को प्रपोज किया- ‘क्या तुम मुझस शादी करोगी?’ इतने में सिग्नल ग्रीन हो गया, लेकिन मुकेश ने गाड़ी बीच सड़क में ही रोके रखी और कहा- जब तक तुम हां नहीं कहोगी, मैं आगे नहीं बढ़ूंगा। ट्रैफिक जाम होता देखकर नीता ने ‘हां’ बोल दिया। इस तरह बाद में दोनों की शादी की बात पक्की हुई। आखिरकार साल 1985 में मुकेश और नीता दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

LIVE TV