मुकेश खन्ना के सोनाक्षी सिन्हा को लेकर तंज पर एक्टर ने दी सफाई, बोले- नीचा दिखाने का इरादा नहीं था…

हाल ही में रामायण सीरियल का दोबारा प्रसारण हुआ औक इस पर सभी की प्रतिक्रिया आई. दर्शकों ने इस शो का खुले दिल से स्वागत किया. वहीं कुछ बयान विवाद का कारण बन गए. कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को लेकर तंज कसा था. इसके पीछे कारण था सोनाक्षी का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न गे पाना जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. उनके तंज के बाद एक्ट्रेस के बचाव में उनके पिता बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उतरे थे. इस मामले को बढ़ता देख मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर सफाई दी है.

 

मुकेश खन्ना

 

मुकेश खन्ना ने हाल ही में इस मुद्दे पर बात की। अभिनेता ने कहा- ‘लोगों ने मेरी बात को शत्रुघ्न जी के सामने गलत तरह से पेश किया। मैं उन्हें कई साल से जानता हूं और उनकी इज्जत भी करता हूं। मैंने सोनाक्षी का नाम सिर्फ उदाहरण के तौर पर लिया था। मेरा इरादा न तो उन्हें नीचा दिखाने का था और न ही उनके ज्ञान पर सवाल उठाने का।’

कानपुर मे दो कोरोना संदिग्धों की मौत

मुकेश खन्ना ने आगे कहा- ‘मैं उन्हें टारगेट नहीं कर रहा था। बस मैं इस वजह से थोड़ा हैरान था कि आज की जनरेशन कैसे इन चीजों को नहीं जानती। मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा था जिसमें एक आईटी इंजीनियर से पूछा गया कि कंस किसके मामा थे। इस सवाल का जवाब एक ने दुर्योधन दिया।’

 

‘मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं रामायण का गार्जियन हूं। इस देश का होने के नाते मैं बस इतना कह रहा हूं कि हमारी जनरेशन को अपने इतिहास के बारे में पता होना चाहिए। अगर शत्रुघ्न जी को लगता है कि मैंने सोनाक्षी का नाम लेकर गलती कर दी, तो सही में कर दी। मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।’

 

आपको बता दें, मुकेश खन्ना के सोनाक्षी पर तंज कसने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा था। शत्रुघ्न ने कहा था- ‘मुझे लगता है कि कुछ लोगों को सोनाक्षी से दिक्कत है। उसने रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया तो क्या हुआ। पहली बात तो ये कि उस शख्स को किसने रामायण का एक्सपर्ट बनाया है? और किसने उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन बनाया है?’

 

अभिनेता ने आगे कहा था- ‘मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है। सोनाक्षी अपने आप में ही एक स्टार है। मुझे उसका करियर बनाने में मदद नहीं करनी पड़ी। वह एक ऐसी बेटी है, जिस पर हर पिता को गर्व होगा। अगर रामायण के सवाल का जवाब सोनाक्षी नहीं दे पाईं तो इसका मतलब यह नहीं कि वे एक अच्छी हिंदू नहीं है। उसे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि वह अपने आप में सक्षम हैं।’

 

 

LIVE TV