मुंबई में तेज बारिश से अब तक 38 लोगों की मौत, खतरे का अलर्ट अब तक जारी

कभी न थमने वाली मुंबई, कभी न रुकने वाली मुंबई मंगलवार को पानी में तैरती दिखी. हालांकि बुधवार से बारिश की रफ्तार धीमी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार से मॉनसून का असर कुछ कम हो सकता है. हालांकि कुछ इलाकों में तेज बारिश की आशंका बनी हुई है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सभी को 2 दिनों तक सचेत रहने की जरूरत है. इस समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि 3 से 5 जुलाई के बीच मुंबई में फिर बाढ़ आ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 200 मिलीमीटर या फिर इससे ज्यादा बारिश हो सकती है.

मुंबई में तेज बारिश

मंगलवार को मुंबई में शायद ही कोई ऐसा इलाका बचा हो जो पानी-पानी न हुआ हो, कहीं सड़कें तालाब हो गई, कही रेलवे स्टेशन झील में बदल गए. महाराष्ट्र में बारिश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. इनमें से 22 लोगों की मौत तो सिर्फ मुंबई के मलाड ईस्ट में दीवार गिरने से हुई. जबकि 14 लोगों की मौत मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में हुई है.

मुंबई के ही मलाड में 2 लोगों की मौत कार में हो गई. दरअसल एक लोग कार में बैठे थे तभी उनकी कार पानी में डूब गई, तमाम कोशिशों के बाद ये लोग कार से निकलने में नाकाम रहे. विले पार्ले में बिजली का करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. मुलुंड में एक सिक्योरिटी गार्ड एक दीवार की चपेट में आ गया, और उसकी मौत हो गई. कल्याण भी दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हुई. बारिश की वजह से एक हादसा नासिक में भी हुआ, यहां पर एक पानी की टंकी गिर गई, इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. एक अन्य घटना में पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.

आज का पंचांग, 03 जुलाई 2019, दिन- बुधवार

रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने रेल, एयर और रोड ट्रैफिक को ध्वस्त कर दिया है. कुल मिलाकर 54 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है, जबकि 52 फ्लाइट कैंसिल किए गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी डिजास्टर मैनजमेंट कंट्रोल रूम का दौरा किया और शहर में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. सीएम ने रेल ट्रैफिक, रोड ट्रैफिक का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जहां जहां संसाधनों की ज्यादा जरूरत है वहां पर मदद भेजी जा रही है. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट कॉलोनी, वकोला जंक्शन, पोस्टल कॉलोनी, चुनाभट्टी रेलवे स्टेशन और वकोला रोड पर भयंकर जलजमाव हुआ है.

बारिश की वजह से मीठी नदी उफान पर है, क्रांति नगर, कुर्ला जैसे इलाकों से 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मुंबई यूनिवर्सिटी ने बीएससी कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा रद्द कर दी है. पश्चिमी रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि लोकल की सेवाएं चर्चगेट से लेकर विरार तक जारी है, हालांकि इनके फेरे कम हो गए हैं. भारी बारिश की वजह से सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की कई लंबी दूरी की ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर लक्ष्य से पहले से समाप्त कर दिया गया है.

शाकिब हुए 66 रन पर आउट, बांग्लादेश को लगा छठा झटका, स्कोर 179/6 (33.5)  

करंट से हुई मौतों की घटनाओं को देखते हुए बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने मुंबई के कुछ सब-अर्बन इलाकों में बिजली की सप्लाई काट दी है.

बीएमसी के एडिश्नल कमिश्नर अश्विनी जोशी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में यानी कि 1 जुलाई की सुबह 8.30 बजे से लेकर 2 जुलाई कि सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी बीएमसी के मौसम केंद्रों ने पूर्वी सब अर्ब में 329 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया जबकि पश्चिमी सब-अर्ब में आंकड़ा 309 एमएम था. बीएमसी के डिजास्टर सेल को वाटर लॉगिंग, दीवार गिरने और पेड़ गिरने की 3593 शिकायतें मिली है. एडिश्नल कमिश्नर अश्विनी जोशी के मुताबिक अगले दो दिन बीएमसी और मुंबई के लिए अहम होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बीएमसी आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

LIVE TV