मुंबई के अडानी एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई है।यह एयरपोर्ट अब अडानी ग्रुप के हाथ में है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगा ‘अडानी एयरपोर्ट’ के बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Adani Group takes over Mumbai airport, says will create thousands of new  local jobs | Companies News | Zee News

शिवसेना का आरोप है कि पहले ये एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब यहां पर अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा है। ऐसे में ये सहन नहीं किया जाएगा।

अडानी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अडानी एयरपोर्ट्स की ब्रांडिंग के अलावा हम यह बताना चाहते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ब्रांडिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टर्मिनल की स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। CSMIA में ब्रांडिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुरूप ही है। AAHL बड़े पैमाने पर विमानन समुदाय के हित में सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जारी रखेगा।

बता दे, देश के कई बड़े एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी समूह के पास है। जुलाई में ही मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से अडानी समूह के पास आया था, खुद गौतम अडानी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

LIVE TV