जानें कार्तिक के गहने चोरी में किसका है हाथ, क्या मीहिर कर रहा नायरा का इस्तेमाल

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में 21 मई के एपिसोड में कार्तिक काफी परेशान है क्योंकि उसके बनाए गहने जो क्लाइंट तक पहुंचाना था वो गायब है।

जानें कार्तिक के गहने चोरी में किसका है हाथ, क्या मीहिर कर रहा नायरा का इस्तेमाल

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में कृष के कार्यक्रम में कीर्ति सभी को कहती है कि वो अपनी विश एक पेपर में लिखकर कृष के झूले में डाल दे जिसके बाद कार्तिक सिंघानिया को हुए नुक्सान की भरपाई की विश लिखता है। वहीं नायरा अपने और कार्तिक के बीच के रिश्ते में आई दूरियों को कम करने की बात लिखती है। सभी घर आ जाते हैं, नायरा कार्तिक के कमरे में आने से पहले कमरे को कैंडल जलाकर रौशन कर देती है। वो कार्तिक के करीब आने की कोशिश करती है लेकिन कार्तिक उसे नींद आने की बात कह सोने चला जाता है।

कई महिलाओं ने थाने के अन्दर एक-दुसरे पर बरसायीं चप्पलें, वीडियो हो रहा वायरल !

कार्तिक के घर पर तुफान खड़ा होता है। जो गहने कार्तिक की कंपनी को क्लाइंट तक पहुंचाने थे वो वहां नही पहुंचे। कार्तिक परेशान हो जाता है वहीं घरवाले भी कहते हैं कि ना जाने उन लोगों के साथ क्या हो रहा है। नायरा कार्तिक को कहती है कि उसे जल्द ही कोई कदम उठाना होगा जिसपर कार्तिक कहता है कि वो ये बात जानता है। दादी भी नायरा से कहती हैं कि कार्तिक को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है तो वो उसे ना सिखाए। सभी वैन को ढ़ूढ़ने निकल जाते हैं।

नायरा कार्तिक के साथ जाती है जहां बार-बार नायरा के फोन पर मीहिर की कॉल आती है। नायरा फोन काट देती है। कार्तिक नायरा को कहता है कि वो उसे अपने साथ लाकर गलती कर दी है।

https://www.instagram.com/p/BxuolB6BK6B/

कार्तिक नायरा को ये भी कहता है कि वो ये बात मीहिर को ना बताए नायरा कहती है कि उसे ये बात पता है। स्वर्णा भी अपने पिता से मदद मांगती है। मनीष को स्वर्णा पर गुस्सा आता है कि उसने घर की बात किसी और से क्यों की। समर्थ को किसी कार के एक्सिडेंट होने की बात पता चलेगी। जिस लोकेशन पर एक्सिडेंट हुआ था वो कार्तिक नायरा के लोकेशन के पास है इसलिये वो उन दोनों को वहां जाने के लिये कह देगा।

https://www.instagram.com/p/BxuaraGhW5B/?utm_source=ig_embed

गुड़ की मिठास जब आपके जुबान में जाएगी तो आपको गुड़पारे की याद आयेगी, जानें बनाने का तरीका
कार्तिक वहां जाकर देखता है तो पुलिस पहले से मौजूद होती है। पुलिस वाले कार्तिक को देखकर कार के पास जाने देते हैं जहां कार में गहने नही होते हैं। कार्तिक परेशान हो जाता है क्योंकि जडेजा अब कार्तिक से दस गुना पैसा वसूलने की बात कहते हैं। जडेजा घरवालों को बताते हैं कि उन लोगों को पैसे अब ब्याज के साथ चाहिये क्योंकि उन लोगों ने गहने पसंद कर लिये हैं। वो लोग मीहिर से अब वो गहने ले रहे हैं जो नायरा ने डिजाइन किये थे। अब घरवालों को लगता है कि मीहिर का ही खेला ये सारा खेल हैं।

LIVE TV