कई महिलाओं ने थाने के अन्दर एक-दुसरे पर बरसायीं चप्पलें, वीडियो हो रहा वायरल !

मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कई महिलाएं थाने में मारपीट करती दिखाई दे रही हैं|वायरल हुए वीडियो में जिसमें कई महिलाएं एक-दूसरे को जमकर हाथो व चपलों से थाने के अंदर मारती दिखाई दे रही हैं | और एक सिपाही भी उन महिलाओं को रोकता दिखाई दे रहा है |

लेकिन महिलाएं इतने गुस्से में हैं कि थाने में डियूटी करता सिपाही भी उन महिलाओं को रोकने में विफल दिखाई दे रहा है |

दरहसल यह पूरी घटना थाना सिविल लाइन थाने की बताई जा रही है | यह पूरी घटना देर रात की है | इन महिलाओं के थाने के अंदर एक दूसरे के साथ मारपीट करने से ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों के अंदर से योगी की पुलिस का खौफ खत्म हो गया है |

देखें वीडियो :

लोकसभा चुनाव को लेकर बेजान दारूवाला ने की ये भविष्यवाणी

फ़िलहाल इस मारपीट की वजह क्या रही ये किसी को भी नहीं पता | अब देखने वाली बात ये की ये वीडियो वायरल होने से पुलिस इन सभी महिलाओं पर क्या एक्शन लेती है |

 

LIVE TV