मीडियाकर्मियों से वकीलों ने की अभद्रता

breakingलखनऊ। दो दर्जन वकीलों ने बुधवार को चौपटिया स्थित एक दुकान पर जबरन कब्‍जा करने की कोशिश कीऔर दुकान में रखा समान भी लूट ले गए । दिन दहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जब अवैध कब्ज़े के आरोपी सिरके वाली गली निवासी वैभव स्‍वर्णकार को चौक कोतवाली ले आई तो वहां भी वकीलों ने जमकर तांडव किया और मीडियाकर्मियों से अभद्रता की। इस दौरान पुलिस केवल तमाशा ही देखती रही। कब्ज़े की कोशिश के दौरान वेब चैनल लाइव उत्‍तर प्रदेश के कैमरामैन से मारपीट भी हुई, इसमें वीडियो कैमरा को भी नुकसान पहुंचा। वेब चैनल लाइव उत्‍तर प्रदेश के संपादक राजेश शुक्ल ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी समेत आला पुलिस अधिकारीयों से की है लेकिन उनकी लिखित शिकायत पर चौक पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। चौक कोतवाली अर्न्‍तगत चौपटिया रोड पर रिटायर्ड ऑफीसर जय प्रकाश शुक्‍ल का मकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है जिससे वेब चैनल लाइव उत्‍तर प्रदेश के  सिटी ऑफिस का संचालन होता है।  बुधवार दोपहर करीब 3 बजे सिरके वाली गली निवासी वैभव स्‍वर्णकार और उसका भाई संतोष कुमार अपने दो दर्जन समर्थक वकीलों के साथ वहां पहुंचा। वकील मुंह को कपड़े से ढके हुए थे। इस बीच वकीलों ने शटर खोलकर वहां कब्‍जा करने की कोशिश की। इसके साथ सिटी ऑफिस  में रखा लैपटॉप, एक स्टिल कैमरा और मीडिया कार्यों में प्रयोग होने वाले उपकरण भी लूट ले गए। ज्ञात हो की जय प्रकाश शुक्‍ल के पुत्र राजेश शुक्‍ल वेब चैनल लाइव उत्‍तर प्रदेश के संपादक हैं। इसके पहले भी वैभव स्‍वर्णकार श्री शुक्‍ल के घर में घुसकर लूट की वारदात कर चुका है। चौक कोतवाली में इसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वकीलों के गुट की अगुवाई कथित तौर पर बार के पदाधिकारी दिलीप सिंह कर रहे थे।

LIVE TV