इस एक्ट्रेस ने नहीं उतारे कपड़े तो निर्माता ने दी धमकी

मिला कुनिसलॉस एंजिलिस| एक्ट्रेस मिला कुनिस ने एक लिंगभेदी निर्माता को बिना उसका नाम लिए फटकारा है और कहा कि उनसे कहा गया कि अगर अर्धनग्न होकर शूटिंग नहीं की, तो कैरियर तबाह कर दिया जाएगा।

फीमेलफर्स्ट डॉट को की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जूपिटर एसकेंडिंग’ की अभिनेत्री ने कहा कि निर्माता ने उनसे एक बार कहा था कि वह एक पत्रिका के कवर के लिए अपने कपड़े नहीं उतारकर अपना कैरियर बर्बाद कर रही हैं।

यह भी पढ़ें; बोल्ड वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंस हैरी की गर्लफ्रेंड ने पूरा किया ये चैलेंज

मिला कुनिस का बयान

कुनिस ने एप्लस डॉट कॉम को बताया, “उस निर्माता ने कपड़े नहीं उतारने पर कहा था, तुम इस शहर में दोबारा काम नहीं कर पाओगी। मैं अवाक रह गई। मुझे ऐसा प्रतीत हुआ, जैसे मुझे एक वस्तु समझा जा रहा हो और पहली बार अपने कैरियर में मैंने इनकार कर दिया। अनुमान लगाइए, क्या हुआ होगा? लेकिन मेरी दुनिया खत्म नहीं हुई। फिल्मों से मुझे अच्छी कमाई हो रही है और मैं इस शहर में बार-बार काम कर रही हूं।”

यह भी पढ़ें; अब मराठी फिल्म में दिखेगा देसी गर्ल का जलवा, अमेरिका में किया शूट

33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह आगे भी अपने लिए आवाज उठाना जारी रखेंगी।

LIVE TV