बोल्ड वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंस हैरी की गर्लफ्रेंड ने पूरा किया ये चैलेंज
लॉस एंजेलिस : प्रिंस हैरी की सीक्रेट गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मेघन मार्कल बीते दिनों अपने बोल्ड वीडियो वायरल होने की वजह से चर्चा में बनी हुई थीं. एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. किसी फिल्म के सीन या वीडियो की वजह से नहीं बल्कि फेमस गोल्फर रोरी मैक्लोरी द्वारा मेघन को दिए गए चैलेंज के कारण.
यह भी पढ़ें; प्रिंस हैरी की सीक्रेट गर्लफ्रेंड ने उड़ाए होश, बोल्ड वीडियो वायरल
दरअसल रोरी ने मेघन को आइस बकेट चैलेंज दिया था. अब मेघन ने ये चैलेंज टेनिस स्टार सेलिना विलियम्स को आइस बकेट चैलेंज के लिए नोमिनेट किया है.
यह भी पढ़ें; आखिर क्या थी वजह जो नहीं रिलीज हुआ फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर
रोरी ने मेघन के ऊपर बर्फ से भरी बाल्टी डाली, जिसके साथ ही यह चैलेंज पूरा हुआ.
मेघन जब ये चैलेंज कर रही थीं तब उन्होंने हॉट पैन्ट्स और शर्ट पहनी थी. इस ड्रेस में मेघन खूबसूरत लग रही थीं.
यह आइस बकेट चैलेंज एक चैरिटी के लिए किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें; रणबीर ने बनाया इस हॉलीवुड एक्टर की पत्नी को दीवाना
प्रिंस हैरी और मेघन
बीते दिनों हैरी ने मेघन को अपनी फैमिली से मिलवाया था. क्योंकि कुछ दिनों पहले मेघन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें जैसा ब्लू ब्रेसलेट मेघन ने पहना हुआ है, ठीक वैसा ही ब्लू ब्रेसलेट हैरी ने भी पहना हुआ है. इससे ही दोनों के प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है.