अब मराठी फिल्म में दिखेगा देसी गर्ल का जलवा, अमेरिका में किया शूट
मुंबई : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी अपनी अलग पहचान बनाई है.
अब प्रियंका ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘वेंटीलेटर’ में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.
उन्होंने इस फिल्म में मराठी सांग ‘बाबा’ गया है.
इसी के साथ प्रियंका ने मराठी सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमा लिया है.
यह भी पढ़ें; आखिर क्या थी वजह जो नहीं रिलीज हुआ फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर
इस गाने की रिकॉर्डिंग प्रियंका ने न्यूयार्क में की है, क्योंकि वह इन दिनों क्वांटिको की शूटिंग में व्यस्त हैं.
प्रियंका चोपड़ा को है गर्व
प्रियंका को अपनी फिल्म वेंटीलेटर पर गर्व है. इस फिल्म में प्रियंका ने गेस्ट रोल भी किया है.
प्रियंका ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. वेंटीलेटर में आशुतोष गोवारिकर सहित 116 कलाकार हैं.
इस ट्रेलर को प्रियंका ने ट्विटर पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें; रणबीर ने बनाया इस हॉलीवुड एक्टर की पत्नी को दीवाना
वेंटिलेटर को प्रियंका के साथ उनकी माँ मधु चोपड़ा ने भी प्रोड्यूस किया है.
फिल्म के डायरेक्टर राजेश मापूसकर हैं.
फिल्म की कहानी परिवार के एक बीमार वरिष्ठ सदस्य के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें गणपति महोत्सव के कुछ दिन पहले वेंटीलेटर पर रखा जाता है.
यह फिल्म चार नवम्बर को रिलीज़ होगी.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ByikEd9Oa3A]