मिर्जापुर से सपा ने बदला उम्मीदवार, रामचरित्र निषाद को टिकट

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्य की 91 सीटों और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्य की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिए प्रचार रविवार शाम थम चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां जारी है। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।

सपा

22 अप्रैलः दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट– 

-मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए रामचरित्र निषाद को टिकट दिया है। निषाद 2014 में भाजपा के टिकट पर मछलीशहर से जीते थे।

-बंगाल के बंगाऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजक रवैये से यहां लोकतंत्र खतरे में है। युवा बेरोजगार हैं और कोई भी यहां निवेश करना नहीं चाहता।

जानिए बॉलीवुड के ये सुपरस्टार अब बन सकते हैं नेता , गुरदासपुर से मिल सकता है भाजपा का टिकट

-अमेठी में राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने सिर्फ हिंदुस्तान की जनता से चोरी नहीं की है, सबसे ज्यादा चोरी चौकीदार ने आप लोगों से की है। पिछले 5 सालों में हमने जो भी आपके लिए किया मोदीजी ने आपसे छीना।”

-हमीरपुर से पूर्व भाजपा सांसद सुरेश चंदेल राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

LIVE TV