मिर्जापुर ने रचा इतिहास, फहराया गया 115 फीट ऊँचा झंडा

Report : राजन गुप्ता/मिर्जापुर

राष्ट्रगान मे उल्लेखित विंध्य हिमाचल यमुना गंगा का गायन करते हुए देश के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान के प्रतीक 115 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज गंगा नदी के किनारे बसे चुनार क्षेत्र के विंध्य गुरुकुल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ प्रदेश के मंत्री ने फहराया , पूर्वांचल का सबसे ऊंचा  झंडा  बना  26 जनवरी से पहले  मिर्जापुर  को मिला एक और गौरव ।

115 फीट ऊँचा झंडा

विंध्य पर्वत पर स्थित ऐतिहासिक चुनाव क्षेत्र में आज पूर्वांचल का सबसे ऊंचा और नौ लाख की लागत से बने 115 फीट ऊंचा 9 लाख की लागत से बने राष्ट्रीय ध्वज को पूरे मान-सम्मान के साथ फहराया गया । इस मौके पर योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज लोगों को अपने स्वाभिमान देश के सम्मान के लिए प्रेरणा देता रहेगा । उन्होंने कहा कि एक हाथ से रोजगार और दूसरे हाथ से राष्ट्र के लिए कार्य करने की जरूरत है –

निर्भया केस में दोषियों की वकालत करने वाले वकील बूरे फंसे, समन जारी

विंध्य  गुरुकुल कॉलेज के मुख्य ट्रस्टी की तमन्ना विंध्य पर्वत पर बसे चुनार क्षेत्र में स्थापित कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की तमन्ना थी ,जो आज मूर्त रूप में लोगों सामने आया। इसका वजन करीब 8 किलो है । लोगों को राष्ट्र के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के प्रति जागृत करते हुए राष्ट्र हित के लिए कार्य करने का प्रेरणा देता रहेगा

LIVE TV