
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महिला टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर बधाई दी है। मिताली ने बुधवार को विश्व कप के मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 69 रनों की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स के 5,992 रनों के रिकार्ड को तोड़ा है।
यह भी पढ़े :-महिला क्रिकेट की ‘भगवान’ बनीं मिताली राज, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
मिताली इस मैच से पहले इस ऐतिहासिक उपलब्धि से 34 रन दूर थीं।
कोहली ने ट्वीट कर मिताली को बधाई दी, “भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा पल है। मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। विजेता की तरह खेलीं।”
A great moment for Indian Cricket, @M_Raj03 becomes the highest run scorer in Women's ODI Cricket History today. Champion Stuff! 👌👏
— Virat Kohli (@imVkohli) July 12, 2017
मौजूदा दौर में कई महिला खिलाड़ी मिताली से काफी दूर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी मिताली को बधाई दी है।
आईसीसी ने ट्वीट किया, “चार्लोट एडवर्ड्स का रिकार्ड तोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनने पर बधाई हो मिताली राज।”
From one record to another. Congratulations #MithaliRaj on becoming the first woman to 6,000 ODI runs! #WWC17 https://t.co/dojkIyiuYJ
— ICC (@ICC) July 12, 2017
भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कोच और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा, “महिला वनडे क्रिकेट में मिताली राज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं, यह सुनकर अच्छा लगा। बधाई हो।”
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी मिताली को बधाई दी है।
रहाणे ने ट्वीट किया, “मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज रन गई हैं। शानदार उपलब्धी।”
Mithali Raj becomes the highest run scorer in Women's ODI Cricket History today. Super achievement ! @BCCI @M_Raj03
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) July 12, 2017
कैफ ने ट्वीट किया, “वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनने पर बधाई हो मिताली राज।”
Congratulations legend Mithali Raj @M_Raj03 on becoming the highest run scorer in Women ODIs.All time great. Wish the team the best#IndvAus
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 12, 2017