मिड डे मील में दलित बच्चों के साथ हो रहा भेदभाव, अलग बैठाकर कराया जा रहा भोजन

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी/बलिया

उत्तर प्रदेश के बलिया के प्राथमिक विद्यालय में दलित बच्चो के साथ मिड डे मील का खाना खाने को लेकर भेदभाव होता है।  सामान्य और पिछड़ी जाति के छात्र दलित छात्रों के साथ भेदभाव करते है।

दलित छात्रों के साथ भेदभाव

साथ बैठकर मिड डे मील का खाना खाने से परहेज करते है। दलित छात्रों को अलग बैठाकर खाना खिलाया जाता है।

बच्चे अपने ये लिए लाते है घर से थाली मिड डे मील की थाली में नही खाते है खाना क्योंकि मिड डे मील की थाली में दलित बच्चे खाते है । टीचर का कहना है कि यहां भेदभाव होता है.

कुछ बच्चे है जो घर से थाली लाते है वो विद्यालय की थाली में खाना नही खाते है क्योंकि इस विद्यालय में दलित छात्र भी  है जो विद्यालय की थाली में मिड डे मील का खाना खाते है.

पीएम मोदी ने जनता को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए, लेकिन हालत जस से तस

उसने बचने के लिए सामान्य और पिछड़ी जाति के छात्र घर से थाली लाते है, दलित छात्रों से अलग बैठकर खाना खाते है। इस मामले में जब जिलाधिकारी बलिया से बात की गई तो उनका कहना है कि विद्यालय चरित्र निर्माण की संस्था है अगर ऐसा है.

कही अगर भेदभाव किया जा रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी और सख्त  कार्यवाई की जाएगी और इस प्रथा को समाप्त किया जाएगा।

LIVE TV