पीएम मोदी ने जनता को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए, लेकिन हालत जस से तस

रिपोर्ट रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत की बात करते हैं स्वच्छ भारत बनाने के लिए जिलों में कार्यक्रम भी चलाए गए लोगों को जागरूक भी किया गया। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है ।अयोध्या जिले में एक ऐसा गांव है ।

पीएम मोदी

जहां पर पूरे शहर का कूड़ा डंप दिया जाता है ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया लेकिन गांव वाले की सुनने वाला कोई नहीं है गांव वालों ने अपनी आपबीती लाइव टुडे टीम को बताया और टीम के सामने सैकड़ों  ग्रामीण  एकत्र होकर नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन किया।

PM मोदी देश को दिया सेहत का मंत्र, लांच किया फिट इंडिया कैंपेन(Fit India Campaign)

मामला देवकाली गांव का है जहां पर सैकड़ों ग्रामीणों की आबादी है और रास्ते में ही पूरे अयोध्या क्षेत्र का कूड़ा रोड पर डंप किया जाता है गांव में ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं कूड़े की बदबू से लोग व्याकुल और परेशान रहते हैं बरसात में कूड़ा चारों तरफ फैल जाता है नगर निगम के कर्मचारियों से कहा जाता है कि यहां कूड़ा मत फेंको तो वह कहते हैं अधिकारियों का आदेश है हम जरूर फेकेगे.

 

 

 

LIVE TV