मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, आज से ठीक 25साल पहले शारजाह के मैदान में जड़ा था शतक

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की महानता की जितनी बात की जाए वो कम है. शतक लगाने के मामले में वो आज भी दुनिया के बाकी खिलाड़ियों से कहीं आगे हैं. कभी कभी तो उन्हें ‘शतक तेदुलकर’ भी कहा जाता है.  उन्होंने अंतररष्ट्रीय करियर में 100 शतक ठोके हैं।उनकी लगाई गई हर सेंचुरी अपने आप में एक अलग कहानी बयान करती है। सचिन के कई शतकों ने तो टीम इंडिया की जीत की इबारत लिख दी थी। जब तक सचिन मैदान में होते थे तो भारत की जीत की उम्मीद बनी रहती थी. उनके आउट होते ही लोग टीवी बंद कर देते थे।

जब सचिन तेंदुलकर ने शारजाह में जड़ा था शतक, जानिए तब कितने साल के थे मास्टर ब्लास्टर

आज से करीब 25 साल पहले शारजाह के मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का 5वां मैच जारी था। श्रीलंका के कप्तान अर्जुना राणतुंगे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की तरफ से मनोज प्रभाकर और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की. सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 15 चौके शामिल थे. पूरी भारतीय पारी में सचिन शामिल रहे और अंत तक नाबाद रहे. भारत ने इसी एशिया कप टूर्नामेंट को कुछ दिनों बाद जीत लिया था।

Jharkhand: लालू प्रसाद यादव के लिए बढ़ी मुश्किलें, पैरोल पर नहीं निकल पाएंगे जेल से बाहर…

भारत ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया और सचिन को ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ से नवाजा गया. ये सचिन के वनडे करियर का चौथा और शारजाह में लगाया गया चौथा शतक था। उस वक्त सचिन की उम्र 22 साल में भी नहीं थी, लेकिन इतनी छोटी उम्र में उन्होंने साबित कर दिया था, कि वो भविष्य में कितना धमाल मचाने वाले हैं. किसे पता था कि इसी मैदान पर 22 अप्रैल 1998 को तेंदुलकर कंगारुओं के खिलाफ 143 कर बना देंगे, और इसके ठीक 2 दिनों बाद इसी टीम के विरुद्ध सचिन 134 रन ठोंक देंगे. सचिन सचमुच में बेमिसाल पारियां खेलते थे।

LIVE TV