लॉकडाउन के बीच क्या बोलीं मायावती आप भी जानें

कोरोनावायरस  पूरे विश्व में संकट बना हुआ है. इस वायरस ने हर सेक्टर को प्रभावित किया है. देश में लॉक डाउन  के बााद अब खासकर इसका व्यापक असर छोटे व्यापारियों पर देखने को मिल रहा है. कोरोना छोटे किराना और सब्जी वालों पर बड़ी मुसीबत बन कर कहर बरपा रहा है. इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुुख्यमंत्री मायावती  ने कोरोना वायरस के कहर के चलते देश भर में जारी लॉक डाउन के दौरान गरीबों को उनकी जरूरत की चीजें मुफ्त मुहैया कराने की मांग सरकार से की है.

मायावती

मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘वर्तमान में कोरोना वायरस के चल रहे प्रकोप की वजह से और इससे बचने के लिए कल प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों को खास तौर पर ध्यान में रखकर, सभी सरकारों से रोजमर्रा की जरूरतों का सामान गरीबों को मुफ्त मुहैया कराने की अपील. खासकर गरीबों व मजदूरों को मुफ्त या फिर उन्हें काफी कम दामों पर उपलब्ध कराने की अपील.’

इस घरेलू नुस्खे से फंगल इंफेक्शन को करिए खत्म, ये फूल करेगा आपकी मदद…

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘कोरोना महामारी को लेकर देश व यूपी में भी जबर्दस्त लॉकडाउन से आमजनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. करोड़ों गरीब व दैनिक मेहनतकश लोगों के सामने भूखमरी जैसी विपत्ति का सामना है. अतः यह बहुत जरूरी है कि केन्द्र व राज्य सरकारें उनकी तत्काल समुचित आर्थिक मदद करें.’

LIVE TV