
दाद, खाज या खुजली की समस्या हमारे लिए बड़ी परेशानी बन जाती है. इस परेशानी को लेकर कहीं बाहर जाना कई बार हमारे लिए शर्मनाक हो जाता है. इसमें बार-बार खुजली महसूस होती है और खुजली किए बिना चैन नहीं आता है. ये खुजली की समस्या एक ऐसा फंगल इंफेक्शन होता है, जो हाथ, पैर, गर्दन या अंदरुनी अंगों में कहीं भी हो सकता है. अगर ये ज्यादा बढ़ जाए तो इसमें फुंसी हो जाती है, जिसमें पस भर जाता है। इग्नोर करने पर यह बड़ा, जिद्दी और गंभीर हो सकता है। इसके लिए मार्केट से हमें कई क्रीम भी मिल जाती है, लेकिन कई बार ये इलाज इनपर काम नहीं करता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं गेंदा का एक ऐसा घरेलू उपाय जिससे इस समस्या से निजात पाया जा सकता है. गेंदे के फूल और पत्तियां दाद की समस्या में बेहद कारगर साबित होते हैं.

गेंदे का फूल न केवल पूजा में और सजावट के लिए किया जाता है, बल्कि यह दाद, खाज जैसी बीमारी का रामबाण इलाज है। गेंदे में कई तरह के एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुण होते हैं जो दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याओं को जड़ से दूर कर देते हैं। अगर आपको काफी लंबे समय से खुजली की समस्या है तो उसमें भी यह नुस्खा बड़े काम का है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- गेंदे की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें।
- इसे उबालने के बाद ठंडा होने दें।
- अब आपको शरीर में जहां खुजली है, उस जगह पर लगाएं
- लगाने के बाद इसे अच्छे से साफ कर लें।
एक और तरीका है
- गेंदे के फूल का रस निकालें
- या इसे पीसकर पेस्ट बना लें
- फिर इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं
- सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धोकर हटा लें
इस नुस्खे से महज सात दिनों में खुजली की समस्या में आराम मिलेगा।