मात्र 4 किलोमीटर में बचा दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन का ठिकाना

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठनों में से एक इस्‍लामिक स्‍टेट अब महज चार किलोमीटर के दायरे में सिकुड़ गया है. पूर्वी सीरिया का एक छोटा सा हिस्‍सा ही उसके कब्‍जे में है. एक समय आईएसआईएस के कब्‍जे में बगदाद की बाहरी सीमा से लेकर पश्चिमी सीरिया तक का हिस्‍सा था. सीएनएन की खबर के अनुसार, अमेरिका के समर्थन वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज(एसडीएफ) ने आईएसआईएस को बुरी तरह से रौंदा है.

रिपोर्ट में एसडीएफ के एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि तोपों और हवाई हमलों के चलते आईएसआईएस को भागना पड़ा है. उनका कहना है कि आने वाले 10 दिनों में इस्‍लामिक स्‍टेट का खात्‍मा हो सकता है. हालांकि जमीनी हकीकत इतनी साफ नहीं है.

दोनों पक्षों में चल रही लड़ाई के चलते गांव पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. अमेरिकी नेतृत्‍व वाले हवाई हमलों ने मकानों को खंडहर बना दिया है. कई मौकों पर ऐसा भी हुआ है रात के समय में आईएसआईएस ने जवाबी हमला किया और फिर से कब्‍जा जमा लिया.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दो सप्‍ताह पहले कुछ इसी तरह की लड़ाई सुसा नाम के गांव में हुई. यहां पर रात के समय कुर्दिश और अरब सेना ने हमला बोला और इसे अपने अधिकार में ले लिया. लेकिन जल्‍द ही आईएसआईएस ने पलटवार किया और एसडीएफ को भगाते हुए गांव पर वापस कब्‍जा कर लिया. हालांकि बाद में उसी दिन कुर्दिश स्‍पेशल फॉर्सेज की मदद से सुसा से इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकियों का खात्‍मा कर दिया गया.

दिसंबर 2018 से लेकर अभी तक हजारों लोग आईएसआईएस के नियंत्रण वाले इलाकों से निकलने में कामयाब रहे हैं. हालांकि अब भी हजारों लोग फंसे हुए हैं. जो लोग निकल गए वे सीरियन रेगिस्‍तान में कमजोर व्‍यवस्‍थाओं और भीड़भाड़ वाले कैंपों से गुजर बसर कर रहे हैं. इसके चलते बच्‍चों की काफी संख्‍या में जान गई है.

‘राबर्ट’ की नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

आईएसआईएस के आतंकियों ने भागने की कोशिश करने वाले कई लोगों को गोली मार दी, इनमें बच्‍चे और महिलाएं भी शामिल है. इराक और सीरिया जहां से आईएसआईएस की शुरुआत हुई वहां पर वह अब अंतिम लड़ाई लड़ रहा है लेकिन दुनिया के कई अन्‍य देशों में अभी भी उसके झंडे को उठाया जा रहा है. नाइजीरिया, लीबिया, मिस्र और अफगानिस्‍तान ऐसे ही कुछ देश हैं जहां पर आईएसआई ने सिर उठाया है. वहां से समय-समय पर आईएसआईएस के हमलों की खबरें आती रहती हैं.

LIVE TV