मात्र 1 रुपए में यूपी के कर्मचारियों को मिलेगा घर, जानें क्या है स्कीम

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार यूपी की जनता को एक के बाद एक तोहफा दे रही है। वहीं अब बारी है योगी सरकार में कार्य करने वाले कर्मचारियों की। इन कर्मचारियों के लिए योगी सरकार एक बड़ी स्कीम पर कार्य कर रही है। इस स्कीम का लाभ ग्रूप सी और डी के कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को मिलेगा।

दरअसल, योगी सरकार कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को सब्सिडी पर घर उपलब्ध कराने जा रही है। इन मकानों के खरीदारों से जमीन का नाममात्र मूल्य केवल 1 रुपए लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उच्चाधिकारी बैठक कर इस स्कीम पर कार्य कर रहे हैं। क्योंकि, उच्च स्तर से मंजूर मिलने के बाद ही ये प्रस्ताव कैबिनेट से पारित होगा। बता दें कि अभी तक ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है।

गौरतलब है कि मकान देने की प्रक्रिया क्या होगी इसपर शुरुआती दौर की बातचीत में सहमति बनी है। इसके लिए पात्रता मानदंड बाद में तय किए जाएंगे। वहीं पात्र लोगों को मकान देने के लिए संबंधित विभाग नोडल होगा। अधिवक्ता एवं कार्मिक न्याय विभाग को ग्रुप सी व डी कर्मियों के लिए नोडल बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आवास एवं शहरी नियोजन विभाग नजूल की जमीन को नोडल विभागों को लीज पर उपलब्ध कराएगा। राजस्व विभाग व अन्य शासकीय भूमि संबंधित विभाग के नियमानुसार नोडल विभाग को आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजना के तहत बने मकानों पर लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी।

LIVE TV