माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तैयार किए मॉडल्स

REPORT BALWANT RAWAT

टिहरी। नरेंद्रनगर ब्लॉक के  बगरधार स्थित माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित मॉडल्स तैयार कर आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की गई।

नरेंद्रनगर ब्लॉक

कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उपयोग से बाहर समझी जाने वाली फेंकी हुई और रद्दी वस्तुओं के मॉडल्स तैयार कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया, प्रदर्शनी में ये मॉडल्स आकर्षण की केंद्र रहे।

कॉलेज के बच्चों ने फेंके हुए कागज के गत्तों के टुकड़ों, प्लास्टिक की बोतलों व अन्य निष्प्रयोज्य वस्तुओं को इकट्ठा कर इस तरह की आकर्षक मॉडल्स बनाए कि जो घर को सजाने संवारने में घर की खूबसूरती बढ़ा देते हैं।

बुलंदशहर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

इसके अलावा बच्चों ने रासायनिक विज्ञान में अम्ल-क्षार- लवण ,अमोनिया,हाइड्रोक्लोरिक अम्ल आदि रासायनिक क्रियाओं को करा कर रंग बदलने की क्रिया, ज्वालामुखिओं का उद्भव होने,भूकंप अलार्म, स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण,जल संरक्षण, हाइड्रोलिक जैक सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण रंगोली आदि विभिन्न प्रकार के विषयों पर आधारित मॉडल निर्मित कर मॉडल प्रदर्शनी को आकर्षक बनाया।

इस मौके पर बच्चों के अभिभावक और क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी मॉडलों के जरिए बच्चों की प्रतिभा देखी,

कार्यक्रम के दूसरे चरण में गोष्ठी का आयोजन किया गया और कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

 

 

 

 

 

LIVE TV