बुलंदशहर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट:-कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के बुलंदशहर में एनएच 91 पर पुलिस ने स्कार्पियो सवार हाईवे के चार लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि दो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती ये है नासिर और रोहित, जिनके पैर में आज तड़के बुलंदशहर पुलिस की गोली उस वक्त लगी, जब ये अपने साथियों के साथ किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़

दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि स्कार्पियो सवार युवक दिल्ली, नोएडा ,गाजियाबाद और बुलंदशहर में सड़क किनारे खड़े लोगो को गाड़ी में लिफ्ट देकर रास्ते में लूट लेते थे और सड़क किनारे पीड़ितों को फेंक फरार हो जाते थे।

सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत, घायल मासूम अस्पताल में भर्ती

ऐसे ही कई मामले नासिर, रोहित ,सुरेंद्रऔर इमामुद्दीन के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज है। एसएसपी की मानें तो बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने आज  मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और चारों के कब्जे से  तमंचे व कई जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अभी  मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों  का और अपराधी खाका तलाशने में जुटी है  ।

LIVE TV